छत्तीसगढ़ का राजनीतिक इतिहास [Political history of Chhattisgarh]
छत्तीसगढ़ का राजनीतिक इतिहास [Political history of Chhattisgarh]
- पुराने मध्यप्रदेश के पहले गवर्नर डॉ. ई.राघवेन्द्र राव छत्तीसगढ़ से थे।
- पुराने मध्यप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पण्डित रविशंकर शुक्ल और विपक्ष के पहले नेता ठाकुर प्यारे लाल सिंह दोनों छत्तीसगढ़ से थे।
- नए मध्यप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पण्डित रविशंकर शुक्ल और विपक्ष के पहले नेता वी.वाय, तामस्कर भी छत्तीसगढ़ से थे।
- अविभाजित मध्यप्रदेश में सारंगढ़ रियासत के राजा नरेशचंद्र सिंह मध्यप्रदेश के सबसे कम समय के लिए (मात्र 13 दिन तक मुख्यमंत्री रहे तथा श्री मोतीलाल वोरा सर्वाधिक 03 बार मुख्यमंत्री रहे।
- छत्तीसगढ़ विधानसभा का पहला चुनाव नवंबर 2003 में सम्पन्न हुआ।
- छत्तीसगढ़ का प्रथम मंत्रीमण्डल 12 दिसंबर 2000 में गठित हुआ।
- प्रथम विधानसभा का विघटन 05 दिसंबर 2003 में हुआ।
- प्रथम विधानसभा में इस्तीफा देने वाले पहले विधायक – रामदयाल उइके (सरवाही) थे।
- छत्तीसगढ़ का पहला विधानसभा उपचुनाव – मरवाही (अजित जोगी निर्वाचित)।
आशा है आपको Chhattishgarh Sahitya General Studies का यह Post ( छत्तीसगढ़ का राजनीतिक इतिहास ) जानकारीप्रद लगी होगी। यदि हाँ, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करें। यदि इसके अतिरिक्त, Post Related कुछ और जानकारियाँ हो तो Comment Box में जरुर लिखें . हम उन्हें अगली बार जरुर Update करेंगे. आप से नीचे दिए गए Link से जुड़ सकते हैं