महर्षि महेश योगी [Maharishi Mahesh Yogi]
महर्षि महेश योगी
महर्षि महेश योगी का जन्म 12 जनवरी, 1917 को पांडुका, रायपुर में हुआ था. ये विश्व प्रसिद्ध समाज सेवी, शिक्षाविद् एवं आध्यात्मिक गुरु हैं.
![महर्षि महेश योगी [Maharishi Mahesh Yogi] 1 Maharishi Mahesh Yogi](https://cg.sahity.in/wp-content/uploads/2021/05/Maharishi-Mahesh-Yogi.jpg)
इनके 5 लाख से अधिक अनुयायी होने के साथ 150 देशों में 500 शिक्षण केन्द्र तथा अनेक वि.वि., आईओवा, वशिंगटन, ओसलो एवं भारत में अनेक स्थानों पर स्थापित हैं. इनके अलावा 4 शोध अकादमियाँ स्विट्जरलैंड, लंदन, न्यूयॉर्क एवं हॉलैंड में स्थित हैं. ये प्रमुखतः योग साधना एवं आयुर्विज्ञान की शिक्षा का संचालन करते हैं.
महर्षि महेश योगी विश्व में वैदिक एवं आयुर्वेद विश्वविद्यालयों की स्थापना के साथ कई आध्यात्मिक केन्द्रों का संचालन कर रहे हैं. इनके द्वारा अध्यात्म व शिक्षा से जुड़े सैकड़ों राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, सेमीनार व कार्यशालाओं का आयोजन और व्याख्यान किया जा चुका है. सम्पूर्ण भारत में अनेक ‘महर्षि विद्यामंदिर’ इन्हीं की प्रेरणा से संचालित हो रहे हैं.
वर्तमान में शिक्षा व योग के क्षेत्र में सक्रियता से कार्य कर रहे हैं. वैदिक गणनाओं के अनुसार भारत के नाभिस्थल जबलपुर के निकट करोंदी में विश्व की सबसे ऊंची इमारत (2222 फुट), जोकि एक मंदिर है, का निर्माण इनके द्वारा करवाया जा रहा है. ज्ञात हो कि वर्तमान में विश्व की सबसे ऊँची इमारत पैट्रोनॉस टावर कुआलालंपुर (मलेशिया) 1483 फुट की है.