छत्तीसगढ़ की भौगोलिक स्तिथि एवं विस्तार
छत्तीसगढ़ की भौगोलिक स्तिथि
भारत के मध्यपूर्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश 17046’ उत्तरी अक्षांश से 240 06’ उत्तरी अक्षांश तथा 800 15’ पूर्वी देशांश से 84051’ पूर्वी देशांश तक 1,35,191 वर्ग किमी. क्षेत्र में विस्तृत है। इस प्रदेश के अन्तर्गत सम्पूर्ण देश का 4.11 प्रतिशत भाग समाहित है। 1 नवम्बर 2000 को मध्य प्रदेश से विभाजित छत्तीसगढ़ देश का नवगठित 26वाँ राज्य है। इस राज्य के अन्तर्गत 3 सम्भाग, 16 जिले, 93 तहसीलें, 146 विकासखण्ड हैं।
छत्तीसगढ़ का भौगोलिक विस्तार
राज्य के बिलासपुर सम्भाग में 8 जिले कोरिया, सरगुजा, जशपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर तथा कवर्धा, रायपुर संभाग में 5 जिले रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाँव, महासमुंद तथा धमतरी और बस्तर संभाग में 3 जिले बस्तर, कांकेर तथा दंतेवाड़ा सम्मिलित हैं। राज्य की सीमा का निर्धारण उत्तर में उत्तर-प्रदेश, उत्तर-पूर्व में बिहार, पूर्व में उड़ीसा, दक्षिण पूर्व तथा दक्षिण में आन्ध्र प्रदेश, दक्षिण पश्चिम में महाराष्ट्र और पश्चिम तथा उत्तर पश्चिम में मध्य प्रदेश के द्वारा होता है।