बस्तर क्षेत्र का प्रथम अंग्रेज यात्री : कैप्टन जे. टी. ब्नंट
बस्तर क्षेत्र का प्रथम अंग्रेज यात्री : कैप्टन जे. टी. ब्नंट
कैप्टन जे. टी. ब्नंट प्रथम अंग्रेज यात्री था, जो प्राचीन वस्तर की यात्रा की इच्छा लेकर निकला था, किन्तु बस्तर में वह प्रवेश नहीं कर सका.
बस्तर प्रवेश की बलवती इच्छा से 12-5-1795 से 28-5-1795 तक (सत्रह दिनों तक) पार्श्ववर्ती क्षेत्रों में विचरण करता रहा, किन्तु पड़ोसी क्षेत्र के राजाओं ने उसे यही सलाह दी कि बस्तर प्रवेश से उसकी सुरक्षा संदिग्ध है.
उसने एकाधिक अवसरों पर बस्तर की सीमा को पार करने की कोशिश की, जहाँ उसे धनुष-बाण व मशालधारी गोंड़ों से युद्ध करना पड़ा और वह कभी अपने उद्देश्यों में सफल नहीं हो सका, फिर भी उसने कांकेर की यात्रा की थी.