छत्तीसगढ़ के जल संसाधन
छत्तीसगढ़ के जल संसाधन
छत्तीसगढ़ राज्य देश के मध्य-पूर्व में स्थित है। भौगोलिक संरचना के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य को मुख्यतः चार प्रवाह प्रणाली (नदी कछारों) में बाँटा जा सकता है, जिसमें प्रदेश की नदियाँ सम्मिलित हैं-
1. महानदी प्रवाह प्रणाली (58.48 %) – सबसे बड़ी अपवाह तंत्र
2. गोदावरी प्रवाह प्रणाली (28.62 %)
3. गंगा नदी प्रवाह प्रणाली (13.15 %)
4. नर्मदा प्रवाह प्रणाली (0.58 %) – सबसे छोटी अपवाह तंत्र