छत्तीसगढ़ के जिले (Chhattisgarh districts)
छत्तीसगढ़ के जिले (Chhattisgarh districts)
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के समय यहाँ सिर्फ 16 जिले थे पर बाद में 2 नए जिलो की घोषणा की गयी जो कि नारायणपुर व बीजापुर थे। पर इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 15 अगस्त 20नवरी 2012 से अस्तित्व में आ गये। 15 अगस्त 2019 को छत्तीसगढ़ की नई सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर जिले से काट कर 1 नए जिले के निर्माण की घोषणा की। इस तरह अब छत्तीसगढ़ में कुल 28 जिले हो गए हैं।
- कवर्धा जिला • *कांकेर जिला (उत्तर बस्तर) • कोरबा जिला • कोरिया जिला • जशपुर जिला • जांजगीर-चाम्पा जिला • दन्तेवाड़ा जिला (दक्षिण बस्तर) • दुर्ग जिला • धमतरी जिला • बिलासपुर जिला • बस्तर जिला • महासमुन्द जिला • राजनांदगांव जिला • रायगढ जिला • रायपुर जिला • सरगुजा जिला • नारायणपुर जिला • बीजापुर • बेमेतरा • बालोद जिला • बलौदा बाज़ार • बलरामपुर • गरियाबंद • सूरजपुर • कोंडागांव जिला • मुंगेली जिला • सुकमा जिला • गौरेला-पेंड्रा-मारवाही जिला