जिला कोरिया के पर्यटक स्थल [District Korea’s Tourist Places]
जिला कोरिया के पर्यटक स्थल [District Korea’s Tourist Places]
अमृतधारा प्रपात (प्राकृतिक)-
देवगढ़ पहाड़ियों से निकल कर ‘हसदो नदी’ मनेन्द्रगढ़ तहसील के बरबसपुर से 18 किमी की दूरी पर ‘अमृतधारा प्रपात’ बनाती है. अम्बिकापुर से इसकी दूरी लगभग 120 किमी है.
![जिला कोरिया के पर्यटक स्थल [District Korea's Tourist Places] 1 जिला कोरिया के पर्यटक स्थल [District Korea's Tourist Places]](https://cg.sahity.in/wp-content/uploads/2021/05/koria-turism-spot-1024x317.jpg)
कोठली जल प्रपात (प्राकृतिक)
अम्बिकापुर कुसमी मार्ग पर 70 किमी की दूरी पर स्थित ‘डीपाडीह’ से 15 किमी उत्तर दिशा में कन्हार नदी ‘कोटली जल प्रपात’ बनाती है, जो पर्यटकों के लिये आकर्षण का केन्द्र है.
सेमरसोत अभयारण्य (वन्य प्राणी अभयारण्य)-
अम्बिकापुर से 58 किमी की दूरी पर 430 वर्ग किमी क्षेत्र में यह अभयारण्य फैला हुआ है. इस क्षेत्र में ‘सिन्दुर’, ‘सेमरसोत’, ‘चेतन’ तथा ‘साँसू’ नदियाँ बहती हैं. अभयारण्य साल वन क्षेत्र में पड़ता है, इस अभयारण्य में शेर, तेंदुआ, गौर, नीलगाय, चीतल, सांभर, कोटरी, सोनकुत्ता, सियार एवं भालू आदि मिलते हैं. इस अभयारण्य का एक और आकर्षण यहाँ स्थित ‘पवई जल प्रपात’ है. जोकि चेनान नदी पर स्थित है. अभयारण्य में ‘वॉच टॉवरों का निर्माण कराया गया है. जिससे वन्य प्राणियों को प्राकृतिक रूप से देखा जा सकता है.
चिरमिरी
कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ तहसील में स्थित चिरमिरी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स का प्रमुख कोयला क्षेत्र है. यहाँ स्थित कोयले की खुली तथा भूमिगत खानों से कोयले का उत्खनन करने के पश्चात् उसे तारपथ द्वारा रेलवे तक भेजा जाता है.