जिला कांकेर के पर्यटन स्थल [Tourist places in District Kanker]
जिला कांकेर के पर्यटन स्थल [Tourist places in District Kanker]
‘कांकेर’ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर रायपुर से 116 (तथा जगदलपुर से 188 किमी) की दूरी पर दक्षिण में स्थित जिला मुख्यालय एवं एक शहर है. यह नगर 12-14वीं शताब्दी में सोमवंशी शाखा की राजधानी था. इसका पूर्व नाम ‘कारकय’ था.
![जिला कांकेर के पर्यटन स्थल [Tourist places in District Kanker] 1 जिला कांकेर के पर्यटन स्थल [Tourist places in District Kanker]](https://cg.sahity.in/wp-content/uploads/2021/05/Kanker-turism-spot-1024x172.jpg)
यहाँ माँ सिंहवासिनी का मंदिर, श्री जगन्नाथ का मंदिर, श्रीवालाजी का मंदिर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, कंकालीन माता का मंदिर, माँ शीतला (बड़ी शीतला) का मंदिर, माँ शीतला (छोटी शीतला) का मंदिर, गढ़िया पहाड़ (किला डोंगरी), जोगी गुफा आदि दर्शनीय स्थल हैं.